एक-एक एपिसोड के लिए इन कंटेस्टेंट्स ने वसूले लाखों रुपये, खाली कर दिया मेकर्स की तिजोरी…!

‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट्स को अच्छी-खासी रकम दी जाती है। वहीं जन्नत जुबैर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने खतरों से भरे खेल में शामिल होने के लिए खूब मुंहमागी पैसे लिए है |

‘खतरों के खिलाड़ी’ के सबसे जायदा पेड कंटेस्टेंट्स..

टीवी की दुनिया में जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शुरुआत होने वाली है। शो के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी तय हो चुके हैं। और सबसे पहला नाम शिव ठाकरे का है। और बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स को बहुत खासी रकम दी जा रही है। और आज अपने इस आर्टिकल के साथ हम उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे,जो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे लिए है और इस लिस्ट में जन्नत जुबैर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक का नाम शामिल है।

जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थीं और इन्होने सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी शामिल थीं। जन्नत जुबैर को एक एपिसोड कारन के 12 लाख रुपये मिलते थे।
फैजल शेख
मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से फैजल शेख को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए 17 लाख रुपयेएक एपिसोड के हिसाब से फीस दी जाती थी ,और फैजल शेख फिनाले तक गए थे और फर्स्ट रनरअप भी बनी था