रतलाम जिले में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे का एक शरीर में दो सिर और तीन हाथ हैं। नवजात को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर्स के बीच ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। रतलाम जिला में हॉस्पिटल में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं। जन्म के कुछ घंटों बाद में नवजात की स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कर रखा है । हॉस्पिटल में बच्चे को सीनियर डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन के बीच में रखा गया है।
डॉक्टर ने बताया साइंस का चमत्कार
डॉक्टर्स ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चों को करोड़ों में से एक केस मानते हुए साइंस को चमत्कार बता रहे है विज्ञान की लैंग्वेज में इस तरह की स्थिति को पोलीसेफली कंडीशन के नाम से भी जाना जाता है
सोनोग्राफी में दिखे थे जुड़वा बच्चे
बच्चे के पिता सोहेल खान ने बताया है कि जब गर्भावस्था केसमय जब डॉक्टर्स ने बच्चे की स्थिति जांचने के लिए सोनोग्राफी कराई थी तो जुड़वा बच्चे पैदा होने की बात कही थी, जबकि तब पता नहीं था कि बच्चा ऐसा होगा । सोहेल और उनकी पत्नी शाहीन का ये पहला बच्चा है। जबकि उसके माता -पिता बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर काफी ही परेशान हैं। वह बच्चा के लिए भगवन से दुआ मांग रहे है की उसका बच्चा बच जाये
एक ही शरीर से जुड़े हैं दो सिर-तीन हाथ,
नवजात के एक ही धड़ से दो सिर जुड़े हुए हैं। उसके तीन हाथ हैं। दो हाथ सही जगह पर हैं पर एक हाथ सिर के पास से निकला हुआ है। बच्चे की स्थिति को देख कर डॉक्टर ने बतया कि एक अपरिपक्व से एक बच्चा बनता है। और वहीं, जब दो अपरिपक्व से अलग हो जाता है, तो वह जुडवा पैदा होते हैं