‘क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू अपना हक़ ले पाएगे’, जातिगत जनगणना के बाद पीएम मोदी ने दिया ऐसा बड़ा बयान…..!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बस्तर जिले के जगदलपुर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, वे यानि (कांग्रेस) स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहते हैं. इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं. स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है. उन्होंने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और बजट बनाया, कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सरकार 5 गुना ज्यादा बजट बनाती है|

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रचार होने लगे है| मंगलवार को बस्तर के जगदलपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर सीधा निशाना साधा| उन्होंने बिहार की जातिगत जनगणना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नारे पर भी पलट कर जवाब दिया| पीएम मोदी ने कहा, कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अपना लिया है ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है| इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा एकमात्र मकसद है| 

‘आदिवासियों के लिए पांच गुना ज्यादा बजट देते हैं

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने वर्षों तक बस्तर की उपेक्षा की है. उन्होंने कभी लोगों के हितों के बारे में नहीं सोचा. बीजेपी ने यहां कई विकास के कार्य किए है| कांग्रेस की तुलना में बीजेपी यहां के आदिवासियों के लिए पांच गुना ज्यादा बजट देती है| अगर वो 100 रुपया देते हैं, तो हम 500 रुपया देते हैं|  कांग्रेस ने यहां ‘झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार’ दी है. छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में दिखता है या यहां के नेताओं की तिजोरी में दिखता है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार| इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आवाज आ रही है- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो इसका अर्थ है (अब और नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे )

पीएम ने और क्या बयान दिया…

आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है. इतना बड़ा कार्यक्रम अभी हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ना तो मुख्यमंत्री आये है और ना ही उपमुख्यमंत्री यहाँ तक की कांग्रेस के एक भी मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए है इसके दो कारण हो सकते है पहला उनको सरकार जाने की इतनी चिंता है कि वह सरकार बचाने में लगे हैं| दूसरा ये मोदी है और कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है, इसलिए वो आने से डरते हैं, भाग जाते हैं|

बस्तर का स्टील प्लांट यहां के लोगों का है| मैं कांग्रेस के किसी भी नेता को इन स्टील प्लांट का दुरुपयोग नहीं करने दूंगा| ये आपका है और आपका ही रहेगा|  यहां विकसित इस्पात उद्योग यहां 55,000 से अधिक लोगों को रोजगार देंगे|  यहां और अधिक इस्पात उद्योग स्थापित किए जाने हैं, जिससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा| आने वाले वर्षों में देशभर से युवा रोजगार के लिए बस्तर आएगे|

भाजपा सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के धन किसानों को दिए हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां के धान किसानों का पूरा-पूरा ध्यान रखने की गांरटी देता है मोदी. कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के धान किसानों को धान की कीमतों के नाम पर धोखा दे रही है, झूठ बोल रही है| सच्चाई ये है कि यहां के धन किसानों का दाना-दाना केंद्र सरकार खरीदती है|

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए है| इसमें ओबीसी की सबसे ज्यादा आबादी बताई है| इस पर सियासत भी गरमा गई है|  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% है| केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं. इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है. जितनी आबादी, उतना हक ये हमारा प्रण है|

Scroll to Top