‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’, अब स्पेस में चीन का सहारा लेगा पाकिस्तान, ये है ड्रैगन का मून मिशन…!!

पाक ने अपने पड़ोसी मुल्क और सहयोगी देश चीन के साथ मिलकर अपना मून मिशन लॉन्च करने की योजना बना ली है। चीन की स्पेस एजेंसी की ओर से दी गई है कि अगले साल चीन अपना मून मिशन लॉन्च करने वाला है। चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि Change-6 मून मिशन अभी रिसर्च और डेवलपमेंट के फेज में है|

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली

भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद दुनिया के कोने-कोने में भारतीय स्पेस एजेंसी ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) की काफी तारीफ की जा रही है। पाक भी भारत की इस कामयाबी की सराहना किए बिना नहीं रह पाया, लेकिन इसी बीच पाक ने स्पेस में पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है। असल में पाक ने अपने पड़ोसी मुल्क और सहयोगी देश चीन के साथ मिलकर अपना मून मिशन लॉन्च करने की योजना बना ली है|

अगले साल लॉन्च होगा चीन का मून मिशन

इस बात की जानकारी चीन की स्पेस एजेंसी की ओर से दी गई है कि अगले साल चीन अपना मून मिशन लॉन्च करने वाला है। चीन की सरकारी न्‍यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि चांग ई-6 (Chang’e-6) मून मिशन अभी रिसर्च और डेवलपमेंट के फेज में है। मिशन का लक्ष्य चंद्र नमूनों को एकत्र करने के लिए दक्षिणी ध्रुव के एटकेन बेसिन पर उतरना है। अब लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर चीन के स्पेस मिशन में पाकिस्तान का क्या रोल है और कंगाल हो चुके पाकिस्तान ने स्पेस मिशन के लिए कैसे सहयोग दिया है।

चीन के मून मिशन में पाकिस्तान की भूमिका?

आपको बता दें, 2024 में चीन का लॉन्च होने वाला मिशन, पाकिस्तान से पेलोड ले जाएगा। चांग’ई-6 मिशन में पाकिस्तान का योगदान एक लघु उपग्रह (Miniature Satellite) या क्यूबसैट होगा। क्यूबसैट का इस्तेमाल चांद के पर्यावरण का अध्ययन करने और नई प्रौद्योगिकियों का परीक्षण करने के लिए किया जाएगा।

Scroll to Top