AAP नेता संजय सिंह पर ED की छापेमारी पर अरविंद केजरीवाल, ‘खुश हुई बीजेपी..

संजय सिंह ED रेड आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। संजय सिंह पर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी चाहे जितने छापे करा लें ईडी को आप सांसद के आवास पर कुछ भी नहीं मिलेगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति Delhi Liquor Scam Case से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज बुधवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की है।

ईडी की ओर से यह कार्रवाई राज्यसभा सांसद के दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर की गई है।आप नेता संजय सिंह पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी|

उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि मोदीजी चाहे जितने छापे करा लें, ईडी को आप सांसद के आवास पर कुछ भी नहीं मिलेगा। अब तक एक हजार से ज्यादा छापे हो चुके है लेकिन एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा है।

2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हार जाएंगे। ये उनके हताश प्रयास हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ईडी, सीबीआई जैसी सभी एजेंसियां एक्टिव हो जाएंगी।

इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात रखते हुए आबकारी नीति को एक काल्पनिक घोटाला बताया है।

ये एक काल्पनिक घोटाला है। मामले में एक हजार से ज्यादा रेड हुई और 15 महीने बीत गए, लेकिन नतीजा शून्य। मोदीजी निराशा में हैं। वो चुनाव हारने जा रहे हैं, लेकिन आप सवाल पूछती रहेगी। न संजय सिंह के घर से कुछ मिला और न ही कहीं और से। पिछली बार संजय सिंह के नाम की गड़बड़ी हुई थी, फिर भी उत्तर नहीं मिला।

वही दूसरी और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईडी की कार्रवाई को मोदी सरकार की बौखलाहट बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में एक हजार से अधिक जगहों पर ईडी की छापेमारी में कुछ नहीं मिला, संजय सिंह के घर भी कुछ नहीं मिलेगा।

Scroll to Top