आग से खेल रहे है राहुल गाँधी, ख़तम कर देंगे..- बीजेपी के बड़े नेता ने खोला राज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर कहा है कि जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक होना चाहिए। लेकिन सांसद राहुल इसपर पिछले कई दिनों से सार्वजनिक तौर पर बोल रहे हैं। राहुल गांधी की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उनपर तंज कस्ते हुए कहा है कि राहुल गांधी आग से खेल रहे हैं।

रिजिजू ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “राहुल गांधी आग से खेल रहे हैं। उनकी जितनी आबादी-उतना हक की मांग भारत को पूरी तरह खत्म कर देगी। अरुणाचल प्रदेश, पहाड़ी उत्तर-पूर्वी राज्य, लद्दाख और हजारों छोटे समुदाय जिनकी आबादी कम है, वे हर चीज से वंचित हो जाएंगे। दुर्गम सीमावर्ती क्षेत्रों का कभी विकास नहीं होगा क्योंकि ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों और प्रतिकूल क्षेत्रों में बहुत कम लोग रह सकते हैं। भारत के अल्पसंख्यकों को देश निर्माण में कभी अवसर ही नहीं मिल पाएगा|

राहुल गांधी की क्या है मांग?

जानकारी के लिए बता दे कि सांसद राहुल गांधी ने बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर कहा कि केंद्र सरकार के 90 सचिवों में से सिर्फ तीन ही ओबीसी है जो देश का 5 फीसदी बजट कंट्रोल करते हैं। कांग्रेस नेता ने जोर देते हुए कहा है कि ये बहुद जरूरी है कि भारत के जातिगत आंकड़ों को आना चाहिए। जितनी आबादी उतना हक, हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपने देश को बंटने नहीं दें, बल्कि एकजुट करें-

राहुल गांधी की इसी मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने जवाब दिया| इससे पहले एक ट्वीट में किरेन रिजिजू ने लिखा, “याद रखिये, निशाने पर न ब्राह्मण है, न राजपूत है, न दलित है, न पिछड़े है, न सिख है, न मुसलमान है और न ही कोई इसाई है। कुछ नेता लोग केवल सत्ता की भूख में यह सब कर रहे हैं क्योंकि निशाने पर भारत है। आइए अपने देश को बंटने नहीं दें, बल्कि एकजुट करें।”

राहुल गांधी का मानना है कि अन्य पिछड़ा वर्ग को उनकी आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। साथ ही वो लगातार देशव्यापी जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं।

Scroll to Top