‘इजरायल मे फंसे भारतीयों की जल्द होंगे भारत वापसी’,- पीएम मोदी खुद स्थिति की कर रहे निगरानी

हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल की लड़ाई जारी है। आतंकवादी हमले में 300 से अधिक लोगों की अब तक मौत हो गई है। भारत सरकार लगातार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मुझे कल रात कई मैसेज मिले और पूरी रात हम काम कर रहे थे। पीएम मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

इजरायल ने हमास के आतंकियों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। हमास आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इजारल की ओर से भी कार्रवाई की गई। इस समय कई भारतीय नागरिक इजरायल में मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, इजरायल में 18 हजार भारतीय नागरिक रहते है|

पीएम मोदी कार्यलाय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा-

भारत सरकार लगातार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा,”मुझे कल रात कई मैसेज मिले और पूरी रात हम काम कर रहे थे। मुझे यह भी पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा है। हम लगातार काम पर जुटे है|

उन्होंने आगे बताते कहा,’पहले भी आंध्र प्रदेश के लोगों सहित कई छात्र फंस गए थे। इसलिए चाहे वह ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लाए और मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं। पीएम मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’

Scroll to Top