इस स्कूल में पढ़ते थे नरेंद्र मोदी, टीचर ने सुनाए प्रधानमंत्री से जुड़े किस्से..कहा

गुजरात के वडनगर निवासी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे विश्व में लोकप्रिय है| ऐसे में नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को पीएम बनाने वाला जो स्कूल है उसके शिक्षक, छात्र और उस समय नरेन्द्र मोदी को जिन शिक्षकों ने पढ़ाया था उनसे मीडिया की टीम ने मुलाकात की है| इस स्कूल का नाम बीएम हाई स्कूल है| देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए इस ही स्कूल में पढ़ाई की थी और यहीं से पढ़ाई करके वे आज विश्व भर में देश में अपना नाम कमा रहे है| इस स्कूल की किताब में भी पीएम मोदी का नाम दर्ज है| पीएम मोदी को पढ़ाने वाली शिक्षक ने बताया कि वह पढ़ाई में बहुत तेज़ थे| उस स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को गर्व है कि वह उसी स्कूल में पढ़ रहे हैं, जहां पीएम मोदी ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी|

ज़ी मीडिया की टीम वडनगर में पीएम मोदी के शिक्षकों के पास पहुंची, जहा पीएम मोदी को पढ़ाने वाले एक मात्र शिक्षक डॉ पीजी पटेल जीवित हैं जो वर्तमान में वडनगर में रहते है| शिक्षक ने कहा, ”मैं केवल एक मात्र हूं जो आज प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी को नरेंद्र कह सकता हूं|

नरेंद्र मोदी के संस्मरण के लिए फिलहाल बीएम हाईस्कूल में पीएम मोदी को पढ़ा चुका हो वैसा कोई शिक्षक रहा नहीं है| जब हम स्कूल के प्रिंसिपल से मिले, तो उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल के दौरान जब वे वडनगर आए थे तो उन्होंने स्कूल का विशेष दौरा किया था| दौरे के समय पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी को मस्तक पर लगा कर अपने बचपन के दिनों के बारे कई बाते की थी| जिसके बाद प्रिंसिपल ने गर्व किया और विशेष रूप से कहा कि मुझे गर्व है कि आज के पीएम नरेंद्र मोदी ने उसी स्कूल में पढ़ाई की है जिसका आज मैं प्रिंसिपल हूं|

पीएम मोदी के शिक्षक ने कहा कि पीएम मोदी पहले से ही उच्च विचार वाले छात्र थे और उसी की वजह से आज वह पीएम की कुर्सी पर बैठे है| उन्होंने बताया कि स्कूल के समय में ऐसा कभी नहीं हुआ कि स्कूल में कार्यक्रम हो और नरेंद्र ने भाग न लिया हो| वह हर एक कार्यक्रम में भाग लेते थे| मुझे ये भी याद है कि मुझे कभी भी नरेंद्र को पीटने की जरूरत ही नहीं पड़ी|

 

Scroll to Top