“न काम करेंगे न करने देंगे”, विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी..कहा..

पीएम नरेंद्र मोदी ने “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी”, “वॉर मेमोरियल” और “कर्तव्य पथ” का ज़िक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज साधा| उन्होंने कहा कि विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है|

उन्होंने कहा, “वो आज भी खुद कुछ करेंगे नहीं और किसी को कुछ करने भी नहीं देंगे| संसद लोकतंत्र का प्रतीक होता है| विपक्ष के इस धड़े ने संसद की नई इमारत का भी विरोध किया. हमने कर्तव्य पथ का विकास किया तो उसका भी विरोध किया गया|”

पीएम मोदी ने कहा, “ विपक्ष ने 70 साल तक देश के शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल तक नहीं बनाया| जब हमने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया तो इसकी भी सरेआम आलोचना करते हुए उन्हें शर्म नहीं आई|”

प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी न जाने के को लेकर भी विपक्षी नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई|

उन्होंने कहा, “सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आज दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है| हर हिंदुस्तानी को गर्व होता है| कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय तो सरदार पटेल को याद कर लेते हैं लेकिन आज तक इनका एक भी बड़ा नेता ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर सरदार साहब के न दर्शन किए न नमन किया|”

पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके बावजूद उन्होंने देश को एक सकारात्मक राजनीति के जरिए बढ़ाने का फैसला किया|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी| ये बातें उन्होंने इस मौके पर अपने भाषण में कहीं|

Scroll to Top