आज खामोशी है, कल शोर आएगा, मोदी राज में ‘तानाशाही’… ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा का केंद्र पर हमला..जवाब में पीएम मोदी से मिला…

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कसा तंज। शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने ‘लोकशाही’ पेश की, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में ‘तानाशाही’ झलक दिखाई पड़ती है। यहां तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए आसनसोल से हाल ही में सांसद निर्वाचित हुए सिन्हा ने कहा कि वाजपेयी ‘जनहितैषी पिता तुल्य और राजनेता थे। उन्होंने कहा क‍ि वाजपेयी जी अलग थे उन्होंने सरकार की ‘लोकशाही’ प्रकृति पेश की, लेकिन मोदी सरकार की तानशाही प्रकृति देश के लिए सही नहीं|

अटल ब‍िहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्नसिन्हा ने कहा क‍ि मौजूदा समय में बेरोजगारी 50 सालों में सबसे अध‍िक है। इसके बावजूद वस्तु और सेवा कर हर रोज सही किया जा रहा है। गरीब महिलाओं की ओर से अपने घरों में रखी गई कठिन परिश्रम की कमाई वाले पैसे को नोटबंदी से बर्बाद कर दिया गया। मोदी सरकार के पिछले आठ सालों में कर्ज का बोझ कई गुना बढ़ा दिया गया|

बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय सिन्हा ने तृणमूल सुप्रीमो को देश में सबसे लोकप्रिय नेता बताया और कहा क‍ि बंगाल जो आज सोचता है भारत उसे कल सोचेगा। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा क‍ि आज खामोशी है कल शोर आएगा, आज तुम्हारा दिन है, कल हम सबका भी दिन आएगा।

Scroll to Top