प्रियंका गांधी ने रोड शो में पीएम मोदी को किया चैलेंज, ”दिल्ली में जन्मी हूं, मेने हर गलियां देखी हैं, मैं बताऊंगी कि…अब’ पीएम मोदी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दिल्ली की उत्तर पूर्व संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी शीला दीक्षित के समर्थन में एक रोड शो किया| जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी प्रियंका ने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनका जन्म दिल्ली में हुआ है और बताया है कि वह यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पीएम नरेंद्र मोदी से बेहतर जानती हैं जो यहां केवल पांच वर्षों से हैं| शीला दीक्षित के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में पहला रोड शो करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी को चुनौती दी कि वह जीएसटी, नोटबंदी और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ें|

गांधी और दीक्षित ने यह रोड शो अल्पसंख्यक बहुल इलाके सीलमपुर से एक मिनीबस की छत पर सवार होकर शुरू किया है उन्होंने कहा है की, ‘‘मैं आपका अपमान नहीं कर सकती हु, हम भाजपा की तरह अभिमानी नहीं है आपको पता है कि आज हम जो भी हैं वह सब आपकी वजह से ही हैं” प्रियंका ने कहा, ‘‘मोदी जी दिल्ली में पांच वर्षों से हैं मेरा जन्म महानगर में हुआ था हमने हर गलियां देखी हैं मैं आपको यानि मोदी जी को बताऊंगी कि दिल्ली के लोग क्या सोचते है| वे आपकी बकवास से थक चुके है| आप रेस कोर्स रोड आवास तक सीमित रहे|

सात रेस कोर्स रोड पीएम की सरकारी आवास है| इसका का नाम 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग में कर दिया गया था| जीएसटी मुद्दे को उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि नयी कर व्यवस्था ने व्यवसायियों की कमर तोड़ दी| लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें नौकरियां मिलीं तो जवाब नहीं में मिला था| उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘पीएम ने सैनिकों, युवकों और महिलाओं की रक्षा नहीं की लेकिन उन्हें कौन जिम्मेदार ठहराएगा और कौन उनसे इसका जवाब मांगेगा|”

Scroll to Top