जब मोदी योगी चले जाएंगे तब तुम्हें कौन बचाएगा’ क्यों दी धमकी

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने साल 2021 में कानपुर में एक चुनावी जनसभा के दौरान विवादित और हैरानी वाला बयान दिया था। ओवैसी ने पीएम मोदी व सीएम योगी का नाम लेकर पुलिस को धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मुसलमान तुम्हारे जुल्मो को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे और अल्लाह तुम्हें अपनी ताकत के जरिए नेस्तनाबूद कर देगा। ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी का नाम लेते हुए कहा था कि याद रखना, हमेशा योगी सीएम नहीं रहेंगे और मोदी हमेशा पीएम नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के चलते खामोश जरूर हैं लेकिन ये सब भूलेंगे नहीं। हम याद रखेंगे हालात बदलेंगे, तब तुमको बचाने कौन आएगा। जब योगी मठ में चला जाएगा और मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे।

हिजाब पहनने वाली एक दिन बनेगी भारत की पीएम-

कर्नाटक में बीते साल हिजाब को लेकर ऐसा विवाद छिड़ा कि इस मुद्दे की चर्चा देश से लेकर विदेशों तक में पहुँच गई। इस विवाद में देश के नेता भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी जमकर अपनी बयानबाजी की। इसमें ओवैसी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने साल 2022 में एक रैली के दौरान दावा किया था कि एक दिन देश की पीएम हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी। ओवैसी ने कहा था कि शायद मैं जिंदा नहीं रहूंगा तुम देखना इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर पीएम बनेगी।

नहीं बोलूंगा भारत माता की जय-

महाराष्ट्र के लातूर में साल 2018 में एक जनसभा को सबोधित करते हुए ओवैसी ने एक हैरानी वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि किसी को भारत माता की जय बोलना है। उन्होंने कहा था कि अगर आप मेरे गले पर चाकू भी रखेंगे तो ज़ाहिर है भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।

Scroll to Top