पीएम मोदी का जन्मदिन- वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव…देखे

पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन वाराणसी में मुस्लिम औरतो ने धूमधाम से मनाया। लमही के सुभाष भवन में पीएम मोदी की तस्वीर की आरती उतार कर मुस्लिम औरतो ने सोहर गाए। इस समय ‘मुस्लिम बहनें करें पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार’ के नारे भी लगाए गए। इससे पहले पीएम मोदी के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 73 दीप जलाए। आरती उतारने वाली औरतो ने कहा कि भारत की मुस्लिम महिलाएं अब आजाद महसूस करती है। अब उनकी जिंदगी में कोई मौलाना दखल देकर उनको घर से बेदखल नहीं कर सकता। तीन तलाक और हलाला जैसे सामाजिक घृणित कुप्रथा से पीएम मोदी ने मुस्लिम औरतो को न सिर्फ आजाद किया बल्कि उनको कानूनी अधिकार भी दिलवाए

कहा कि आज दुनियाभर की मुस्लिम औरतो पीएम मोदी की ओर देख रही हैं। सामाजिक कुप्रथाओं से आजादी के बाद मुस्लिम बेटियों ने शिक्षा की ओर तेजी से कदम बढ़ाया। आज शिक्षित होकर बड़े पदों पर बेखौफ होकर पहुंच रही हैं। मुस्लिम औरतो की जिंदगी में क्रांति लाने वाले पीएम मोदी आज मुस्लिम बेटियों के लिए सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनाई। ढ़ोल की थाप पर सोहर गाया। नेशनल सदर नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने घोषणा किया कि 10 हजार मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम महिला अधिकार दिवस देने के लिये शुक्रिया कहेंगी और दुनिया भर की मुस्लिम औरतो की अपेक्षा भारत की मुस्लिम औरतो को ताकतवर बनाने के लिये धन्यवाद कहेंगी।

अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी चिट्ठी लिखकर मोदी की तरह मुस्लिम औरतो के सामाजिक सुरक्षा के लिये काम करने के लिए कहेंगी। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डा अर्चना भारतवंशी ने कहा कि बेटियों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिये भारत सदैव नरेंद्र मोदी का ऋणी रहेगा। पीएम मोदी ने दुनियाभर की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

Scroll to Top