पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी को वापस लाएंगे| पीएम मोदी ने कहा, “आप लोग यह याद रखें कि मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी|
अहम जानकारियां-
पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्त होने का फैसला कर लिया है. जैसा शासन कांग्रेस ने दिया है, उसके हिसाब से उसे 0 नंबर मिलने चाहिए. अशोक गहलोत ने पांच अहम साल बर्बाद कर दिए हैं. इस चुनाव में जनता बीजेपी को वापस लेकर आएगी|”
पीएम मोदी ने कहा, “जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे, लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे. आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन में आए हैं|
मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं. इतने बड़े फैसले को भी वो भटकाने में लगे हैं, यूपीए सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है|
आगे कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है. ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा|
मोदी ने कहा, “राजस्थान की सरकार में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं. बीजेपी सरकार बनी तो पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं का भविष्य खराब करने वाले किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा”