वन नेशन-वन इलेक्शन को फायदेमंद बताते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार और काले धन पर भी रोक लगा सकते है . भारत जैसे विशाल देश में ये बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चर्चाएं बहुत तेज हो गई है. केंद्र सरकार की तरफ से वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है. जिसकी कमान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी गई है. ये कमेटी देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की संभावनाओं का भी पता लगाएगी. वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है.
‘पीएम मोदी का वर्षों पुराना सपना’
सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी शुरूआत से ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की पक्षधर ही कर रही है. वहीं अब पीएम मोदी ने इस दिशा में पहल करते हुए कमेटी का गठन किया जाना सार्थक पहल कर भी रहे है. उन्होंने कहा कि कमेटी इस विषय पर विचार के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, जिससे वन नेशन-वन इलेक्शन के जो फायदे है वो सामने आएंगे.. भारत जैसे विशाल देश वन नेशन-वन इलेक्शन होना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
भ्रष्टाचार और काले धन पर लगेगी रोक’

सीएम खट्टर ने कहा देश में हर साल कहीं ना कहीं तो चुनाव होते ही रहती है इस वजह से हर साल मशीनरी व संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जाता है. बार-बार आदर्श आचार संहिता भी लगानी पड़ती है. जिससे सरकारें कोई फैसला भी नहीं ले पाती है. वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने कई तरफ के व्यवधानों से भी छुटकारा मिलेगा. साथ ही देश में एक साथ चुनाव होने से भ्रष्टाचार और काले धन पर बहुत रोक लगेगी.