विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की उज्जैन संभाग में आमसभा से होती हुई आई है. साल 2013 के चुनाव में भी उज्जैन शहर में पीएम मोदी ने नानाखेड़ा स्टेडियम से आमसभा को ही संबोधित किया था.
पीएम की आमसभा की तारीख अभी तय नहीं किया गया है
विवेक जोशी ने बताया कि नानाखेड़ा स्टेडियम के अलावा कार्तिक मेला ग्राउंड भी चयनित स्थानों में शामिल होते है. हालांकि नानाखेड़ा स्टेडियम ज्यादा उचित माना जा रहा था जोशी ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा की तारीख भी तय नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी जरूर शुरू कर दिया है. वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार कुछ भी कर ले सत्ता से परिवर्तन होना तय हो गया है.
महेश परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के सभा से भी अधिक फर्क पड़ने वाला नहीं होता है. पीएम मोदी ने साल 2013 में उज्जैन में आम सभा को संबोधित किया गया . इस आमसभा का उज्जैन संभाग में ऐसा जादू चला रहा था कि पूरे संभाग की 29 में से केवल एक सीट ही कांग्रेस के खाते में आई थी. सुवासरा विधानसभा की सीट से तत्कालीन प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने जीत से दर्ज कराते हुए कांग्रेस के खाते में दी थी. पीएम की सभा के जरिए बीजेपी को इस बार फिर से जादू चलने की उम्मीद है.