मोदी आगे-आगे…दुनिया चल रही पीछे पीछे..पीएम के मौलाना भी मुरीद!

महासम्मेलन इंडिया टीवी संवाद में मौलाना महमूद मदनी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। मदनी ने कहा कि ‘देश में लोकतंत्र है। कई काम उम्मीद के अनुसार होते हैं, कई काम उम्मीद के अनुसार नहीं होते हैं और सारे काम सबकी उम्मीदों के अनुसार नहीं होते हैं। मोदी सरकार का विदेश नीति पर जो रुख रहा है उसकी तारीफ न की जाए तो कंजूसी या नाइंसाफी होगी। दुनिया के सामने भारत की एक स्वतंत्र भूमिका काफी दिनों के बाद दिखी है। उन्होंने इसको प्रैक्टिकली करके दिखाया है। वहीं योगी आदित्यनाथ के बारे में मदनी ने कहा कि, ‘योगी बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए।

मैं पूरी तरह से तलाक के खिलाफ हूं-

बुलडोजर मामले पर मौलाना महमूद मदनी ने कहा, ‘अगर एक खास समुदाय को निशाना बनाकर कोई एक्शन होगा तो फिर अदालत ही एकमात्र रास्ता है। बहुत सारे मामले हैं जिसमें अदालत ने दखल दिया। कुछ मामले हैं जहां पक्षपात किया गया अब सरकारों को इसपर ध्यान देना होगा कि इस तरह से नहीं होना चाहिए। तो वही दूसरी और तलाक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं तलाक के बिल्कुल खिलाफ हूं। लोग तीन तलाक की बात करते हैं। मैं तो पूरी तरह से तलाक के खिलाफ हूं।’

मोदी सरकार का मुसलमानों से कैसा रिश्ता रहा है?

पिछले 8 सालों में मोदी सरकार का मुसलमानों से कैसा रिश्ता रहा है? इस सवाल पर मदनी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इस सवाल की कोई जरूरत नहीं है। जैसा कि वह कह रहे थे कि अलग-अलग क्यों देखा जाए? एक साथ ही देखा जाए। तो मुझे नहीं लगता कि इस कॉन्टेक्स्ट में देखा जाए कि मुसलमानों के साथ उनका रिश्ता कैसा रहा? जलसे में मैंने सरकार की बात नहीं, परिस्थितियों की बात की थी। और वह शिकायत भी इसीलिए थी ताकि चीजों को ठीक की जाए|

 

Scroll to Top