कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है| उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की आत्मा अडानी में बसी है| साथ ही उन्होंने एप्पल अलर्ट को लेकर भी पीएम मोदी पर लगाया निशाना|
उन्होंने बताया “हमने अडानी के मुद्दे पर सरकार को इस तरह से घेरा है कि सरकार अब जासूसी करने पर लग गई है| सरकार में अडानी नंबर वन पर और पीएम मोदी नंबर दो पर है| अमित शाह तीसरे नंबर है| देश की सत्ता अडानी के हाथ में है| कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, की आप चाहे कितनी ही जासूसी करवा लें हम पीछे हटने वाले नहीं है| आपको फोन चाहिए तो मेरा फोन लेकर जाइए और करिए जासूसी|
राहुल गांधी ने दिखाई ई-मेल की कॉपी-
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से मिले चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी भी दिखाई है| जिसमें कहा गया था कि “राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे है” उन्होंने बताया, “तोते को अब हमने ऐसा पकड़ा है कि वह बच के नहीं निकल पाएगा| देखिए पूरे अपोजिशन को एप्पल का नोटिस आया है| यह तोते का काम है| हम लड़ने वाले लोग है| और लड़ेंगे चाहे जितनी टैपिंग करवा लो, चाहिए तो मेरा फोन भी ले जाओ”
‘सिर्फ सरकार बदलने से नहीं हटेंगे अडानी-
पत्रकारों ने सवाल भी किए और पूछा कि आप कह रहे हैं कि ये मोदी सरकार नहीं अडानी की सरकार है ये सरकार कैसे बदलेगी? इसके जवाब में राहुल गांधी ने जवाब दिया “आईडिया है मेरे पास सिर्फ सरकार बदलने से अडानी नहीं हटेगा समय आने पर बताऊंगा| इसकी दवाई देनी ही पड़ेगी|” वहीं, पूंजीवाद पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैं आइडिया ऑफ इंडिया को बचा रहा हूं| यह एक गहरी लड़ाई है|
कास्ट सेंसस को लेकर स्पष्ट नजरिया पेश करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं मोनोपॉली के सख्त खिलाफ हूं| अडानी अब ईडी/सीबीआई पर भी नियंत्रण कर रहे हैं| मोनोपॉली का दूसरा उदाहरण है कि पिछड़े, दलित, आदिवासी भी अपना हक हासिल नहीं कर पा रहे हैं|”