केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे पर नाराज राहुल गाँधी , कहा- पैसे देकर बुलाई भीड़

राहुल गांधी जब मंदिर के परिसर में कुछ भक्तों से मुलाकात कर रहे थे तो ऐसी दौरान दर्शन के लिए लाइन में लगे कुछ यात्री जय श्री राम और मोदी मोदी चिलाने लगे थे .

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज केदारनाथ में दूसरा दिन है. दूसरे दिन उन्होंने शंकराचार्य समाधी स्थल के दर्शन किए और इसके बाद वह मंदिर परिसर में भी गए और यहां भक्तो से बातचीत की.और ऐसी दूर्रण कुछ भक्तो ने फोटो खिचवाई

इस बीच केदारनाथ पहुंचे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता अक्रोशित हो गए और वह भक्तो के साथ बहस भी करने लगे. एक और कांग्रेस के लोग जहां जय केदार के नारे लगा रहे थे, दूसरी और कुछ यात्री मोदी मोदी और जय श्री राम के ही नारे लगा रहे थे.

राहुल गांधी का केदारनाथ दौरा निजी

राहुल गांधी का केदारनाथ दौरा पूरी तरह से निजी है. राहुल गांधी केदारनाथ से मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगें. निजी दौरे के कारण राहुल गांधी के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है.

राहुल गांधी पूरे 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ आए हैं. और इससे पहले साल 2015 में पैदल चल कर राहुल गांधी केदारनाथ आए थे. राहुल गांधी केदारपुरी में किस धर्मशाला में ही रुकेंगे.

Scroll to Top