MP को ट्रैक्टर भर-भर कर लूटना है, इसलिए छटपटा रही है कांग्रेस’ PM मोदी ने बताया पंजे को बदनाम हाथ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में रैली के दौरान जमकर कांग्रेस को घेरा है . इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल विकास के लिए सूबे में बीजेपी की सरकार जरूरी होती है.

चुनावी समर में डूबे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंडवा का दौरा किया गया है . यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला दिया . सभा की शुरुआत करने से पहले से प्रधानमंत्री ने मंच से बाबा ओमकार और संत दादा धूनीवाले का जयघोष करते हुए खंडवा को आस्था, श्रद्धा सहित इतिहास और आधुनिकता की संगम स्थली बताया गया है .

कांग्रेस चाहती है एटीएम बनाकर लूटना

सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए भी कहा कि आप चाहते हैं कि हिंदुस्तान को टॉप-10 में लाएं जाइये , लेकिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना कर रख दिया है और कांग्रेस ने इसे गड्ढे में डाल भी दिया था . पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए इसलिए छटपटा रही है क्यों कि कांग्रेस एमपी में सरकार बनाकर एटीएम ही बनाना चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव में यहां से वो ट्रैक्टर भर-भर के लूट सके है और कांग्रेस हर राज्य में इसी तरह लूट कोशिश करना चाहती है.

Scroll to Top