भारतीय रेलवे में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है| इंडियन रेलवे ने नई भर्ती का ऐलान किया है, इसके तहत शिक्षकों की भर्ती की जानी है| रेलवे के चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहे है|
इंटरव्यू इसी महीने होने हैं, ऐसे में योग्य उम्मीदवार इंडियन रेलवे clw की आधिकारिक वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें| इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे शिक्षकों के कुल 20 पदों को भरेगा, जिसमें पीआरटी और पीजीटी दोनों टीचर शामिल हैं| रेलवे की इस नौकरी में जिस भी उम्मीदवार को रुचि है, वे आधिकारिक वेबसाइट से पहले नोटफिकेशन पढ़ें और तब जाकर आवेदन करें|
रिक्तियों का विवरण
PGT (भौतिकी): 2 पद
PGT (बंगाली): 1 पद
PGT (राजनीति विज्ञान): 1 पद
PGT (अंग्रेजी): 2 पद
PGT (हिंदी): 3 पद
PGT (इतिहास): 2 पद
PGT (गणित): 1 पद
PGT (इकोनॉमिक्स): 2 पद
PGT (कॉमर्स): 1 पद
PGT (फिजिकल एजुकेशन): 2 पद
PRT/कंप्यूटर शिक्षा: 3 पद
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
PRT और PGT शिक्षकों के जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री की हो| इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 65 साल से कम होनी चाहिए|
इंटरव्यू की तिथियां
रेलवे पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू इसी महीने होंगे| इंटरव्यू 22, 23 और 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से जीएम के कार्यालय सीएलडब्ल्यू चित्तरंजन में आयोजित की जाएगी|
चयन प्रक्रिया
शिक्षक पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा| इंटरव्यू में मेडिकल परीक्षा भी शामिल है|