इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है इच्छुक उम्मीदवार 19 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैंI ये भर्तियाँ 66 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर की जाएंगी I विज्ञापन के अनुसार लॉ, आइएस ऑडिट, सिक्यूरिटी, रिस्क, आर्किटेक्ट, इलेक्ट्रिकल, ट्रेजरी, क्रेडिट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस, फुल स्टैक डेवेलपर, फाइनेंस कस्टमाइजेशन, ओएस एडमिन, डाटा सेंटर, टेस्टिंग एण्ड डिजिटल सर्टिफिकेट, आइबी / एमबी / यूपीआइ एण्ड आइओबीपे, ऑफिसर के पदों पर होनी हैI
महत्वपूर्ण विवरण
आर्गेनाइजेशन |
इंडियन ओवरसीज बैंक |
रिक्ति का नाम |
स्पेशल ऑफिसर |
रिक्तियों की संख्या |
66 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि |
6 नवम्बर 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
19 नवम्बर 2023 |