कर्मचारी चयन आयोग में आई हैं बंपर भर्तियां, यहां देखिए 2024 का कैलेंडर और लो जानकारी

साल 2024 में कर्मचारी चयन आयोग, SSC के द्वारा 12 बड़ी भर्तियां लाई जा रही हैं| साल 2024-25 के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने अस्थायी परीक्षा कैलेंडर जारी किया है| जिसे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर उम्मीदवार कैलेंडर देख सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं| वेबसाइट पर आयोग ने जो भर्ती कैलेंडर जारी किया है उसके मुताबिक ग्रेड सी स्टेनोग्राफर विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए 5 जनवरी 2024 से पंजीकरण शुरू हो जाएगा और आवेदन 25 जनवरी तक किए जा सकेंगे| 12 जनवरी से 1 फरवरी तक जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए एप्लिकेशन डाले जा सकेंगे|

कम्प्यूटर आधारित पेपर
19 जनवरी से आठ फरवरी तक उम्मीदवार जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन असिस्टेंट विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदन कर सकेंगे| अप्रैल-मई में तीनों का कम्प्यूटर आधारित पेपर वन आयोजित किया जाएगा| फेज 12, 2024 के आवेदन सेलेक्शन पोस्ट एक से 28 फरवरी तक किए जा सकेंगे और परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजिक की जाएगी| SI भर्ती 2024 के लिए दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में 15 फरवरी से 14 मार्च तक एप्लिकेशन किए जा सकेंगे| मई-जून में परीक्षा को शुरू किया जाएगा|

जून-जुलाई में परीक्षा का आयोजन
दो अप्रैल से एक मई तक सीएचएसएल 2024 के लिए एप्लिकेशन डाले जाएंगे| जून-जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा| 2 अप्रैल से 1 मई 2024 तक एप्लिकेशन आमंत्रित किए जाएंगे| 7 मई से 6 जून तक एमटीएस और हवलदार 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकेंगे|

23 जुलाई से 21 अगस्त तक जिन परीक्षाओं के लिए आवेदन होंगे वो ये है-

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर
जूनियर ट्रांसलेटर
सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024
अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा का आयोजन होगा|
वहीं सीएपीएफ में व असम राइफल्स में जो भर्ती कांस्टेबल GD व राइफलमैन GD के लिए निकाली जाएंगी उसके लिए 27 अगस्त से 27 सितंबर तक एप्लिकेशन डाले जाएंगे| दिसंबर-जनवरी 2025 में परीक्षा आयोजित होगी|

Scroll to Top