हाईली एजुकेटेड हैं पीएम मोदी-
दुनियाभर में अपनी और भारत की धाक जमाने वाले पीएम मोदी काफी पढ़े-लिखे लीडर हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम की तरफ से जो हलफनामा दिया गया, उसके अनुसार नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने साल 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में अपना एमए कंप्लीट किया है। दो साल के कोर्स के दौरान पीएम मोदी ने यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिक्स एनालिसिस और साइकलॉजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे विषयों का भी अध्ययन किया।
पोस्ट ग्रेजुएशन में पीएम मोदी के मार्क्स-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी को एमए फर्स्ट ईयर में 400 में से 237 अंक मिले थे। वहीं, सेकंड ईयर में 400 में से 262 नंबर मोदी ने प्राप्त किया था। दोनों साल के नंबर को मिलाकर फाइनल मार्क्स 800 में से कुल 499 अंक पीएम ने हासिल किये थे|
ग्रेजुएशन और हाइस्कूल-
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने साल 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में बीए की डिग्री ली थी। तो वहीं, उनका हाईस्कूल गुजरात से ही हुआ था। साल 1967 में उन्होंने गुजरात बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की थी।