इंदिरा गाँधी ने कई पदों पर निकली भर्ती, देखे आवेदन भरने की जानकारी

IGKV इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अधीन संचालित नवीन महाविद्यालयों में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जा रही है| और छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 12/11/2023 रात 11:59 बजे तक ही सिमित है |

पदों का विवरण निम्नानुसार है

( अ ) बैकलॉग वेंकैसी
1. सहायक वर्ग – तीन
कुल – 5 पद
वेतनमान – 19,500/- से 62,000/- लेवल 04

( ब ) नियमित भर्ती हेतु
01. प्रयोगशाला तकनीशियन – अनारक्षित – 13 पद,
अनु जाति 04 पद, अनु जनजाति 10 पद,
अन्य पिछड़ा वर्ग – 04 पद
कुल – 31 पद
वेतनमान – 28,700/- से 91,300/- लेवल 07

02.विस्तार अधिकारी दो अनारक्षित 12 पद, अनु जाति 04 पद,
अनु जनजाति 09 पद,
अन्य पिछड़ा वर्ग 04 पद
कुल – 29 पद
वेतनमान – 25,300/- से 80,500/- लेवल 06

03. सहायक वर्ग 3 अनारक्षित 03 पद, अनु जाति 01 पद, अनु जनजाति 03 पद,
अन्य पिछड़ा वर्ग 02 पद

कुल – 09 पद

वेतनमान – 19,500/- से 62,000/- लेवल ०४

आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
आवेदन फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट https://igkv.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है।

1.फॉर्म भरते समय आवेदक को अपनी सम्पूर्ण जानकारी जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर और अपना निवासी सही – सही भरे जिससे भविष्य में होने वाली परीक्षाओ की जानकारी को आपके पते पर भेजा जा सके या ऑफिसियल साईट में देख सकेंगे।
2.आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात भरे हुए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास जरुर रखे। इससे भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु काम आएगा।

चयन – प्रक्रिया :-
लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / स्किल टेस्ट इसमें से विभाग द्वारा इसमें जो भी हो आयोजित कराया जा सकता है। इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के सुचना पटल में देखा जा सकता है।

Scroll to Top