HPSC SDAO और DDA परीक्षा डेट 2023 में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर और डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चरल भर्ती परीक्षा तारीख जारी कर दी है|
HPSC परीक्षा डेट 2023
HPSC नोटिफिकेशन के मुताबिक HPSC SDAO और DDA परीक्षा इसी महीने होगी| परीक्षा 19 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी, जो सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगी | आयोग ने HPSC SDAO और DDA भर्ती परीक्षा तारीख को लेकर एक नोटिस भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है| नोटिस में कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन सभी उम्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें विज्ञापन के अनुसार सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने में जिन लोगो ने पूरी बागीता निभाई है | उन उम्मीदवारों को टेस्ट में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है |
आयोग ने नोटिस में HPSC सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर और डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चरल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी बताई है| आयोग ने कहा कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 13 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जारी किया जाएगा| उम्मीदवार लॉगिन का प्रयोग कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे|
HPC SDAO और DDA भर्ती अभियान का लक्ष्य सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर और समकक्ष पद पर कुल 37 और डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चर और समकक्ष पर 8 पदों को भरना है|
HPSC SDAO और DDA एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं|
2.होम पेज पर SDAO, DDA admit card link लिंक पर क्लिक करें|
3.इसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें|
4.ऐसा करने के साथ ही HPSC एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा|
5.अब एडमिट कार्ड में अपने नाम, परीक्षा आदि की जांच कर डाउनलोड करें|
6.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकाल लें|