‘कांग्रेस को लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा’, बोले पीएम मोदी…

मध्य प्रदेश के बैतूल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर फटकार लगाई| उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘ये वही कांग्रेस है जिसको लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा, अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा होने की कगार पर है| हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं|

पीएम मोदी ने आगे कहा, जैसे-जैसे 17 नवम्बर की तारीख पास आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस नेताओं के दावे की पोल खुलती जा रही है। कांग्रेस ने खुद को भाग्य के भरोसे छोड़ दिया है| अब साधू-संतों के पास जा रहे हैं कि कहीं कुछ नसीब खुल जाए। कुछ पुराने नेता तो घर पर ही बैठे हैं। इन्हे पता चल गया है, मोदी की गारंटी के सामने इनके झूठे वादे नहीं काम आएगे। ये कांग्रेस नेता छत पर चढ़कर चिल्ला रहे थे, धारा 370 नहीं हटेगी, तीन तलाक नहीं ख़त्म होगा, राम मंदिर की तारीख पूछा करते थे, करतारपुर कॉरिडोर पर भी सवाल उठाते थे। इन्हे पता नहीं है मोदी किस मिट्टी का बना है। ये मोदी नर्मदा का पानी पी-पी कर बड़ा हुआ है। जो कहते हैं वो करके भी दिखाते हैं।

Scroll to Top