बाल ठाकरे को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर आरोप फ़र्ज़ी निकला…पीएम मोदी ने आगे बताया…

पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी सप्ताह महाराष्ट्र के लातूर में हुई एक चुनावी जनसभा में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और कांग्रेस पार्टी के बारे में एक बयान दिया जो पूरी तरह सच नहीं था|

जनसभा में पीएम मोदी ने बताया, “मैं ज़रा कांग्रेस वालों को कहता हूँ कि दर्पण में जाकर के अपना मुँह देखो| आपके मुँह से मानव अधिकार की बातें बिलकुल शोभा नहीं देती है| आप कांग्रेस वालों को हिन्दुस्तान के एक-एक बच्चे को जवाब देना पड़ेगा| हिन्दुस्तान के एक-एक बच्चे को न्याय दिलाना पड़ेगा| आप कांग्रेस वालों ने ‘बाला साहेब’ ठाकरे की नागरिकता को छीन लिया था| उनके मतदान करने का अधिकार भी छीन लिया था|”

लातूर की जनसभा में जिस समय नरेंद्र मोदी ने यह बात कही थी, उस समय बाल ठाकरे के पुत्र और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे मंच पर ही मौजूद थे| बीजेपी और शिवसेना, दोनों दलों के बीच 18 फ़रवरी को सीटों पर आपसी सहमति बनने की औपचारिक घोषणा भी की गई थी|

2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में 25 सीटों पर बीजेपी और 23 सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ रही है| लेकिन शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बारे में मंगलवार को पीएम मोदी ने जो कहा उसमें एक ग़लती है|

बाल ठाकरे के चुनाव लड़ने और वोट देने पर रोक कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की सरकार ने नहीं लगाया था| बल्कि देश के राष्ट्रपति के रेफ़र करने पर चुनाव आयोग ने बाल ठाकरे के लिए यही सज़ा तय की थी| बाल ठाकरे से साल 1995 से लेकर 2001 तक के लिए वोटिंग का अधिकार छीन लिया गया था|
क़ानून के जानकार इस सज़ा को किसी की नागरिकता छीन लेना’ भी कह सकते है|

Scroll to Top