मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. सभी सियासी दल जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रहे हैं. पीएम मोदी और अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम नेता रोड शो करेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रचार थमने में अब हम महज एक दिन का ही समय शेष है. कल 15 नवंबर की शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार भी थम गया है . प्रचार थमने के एक दिन पहले से आज दोनों ही दलों के नेता मध्य प्रदेश में अपनी ताकत झोकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अनेक नेताओं की सभा और रोड शो का आयोजन होता है. बीजेपी मीडया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बैतूल, शाजापुर, झाबुआ और इंदौर में रोड-शो में भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में भी शामिल होती है . इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रतलाम, रायसेन और नरसिंहपुर जिले के प्रवास पर ही रहेंगे. राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रतलाम की आलोट विधानसभा में जनसभा भी करेंगे. दोपहर 2.35 बजे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बाड़ी, दोपहर 3.45 बजे नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के चीचली में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह इन जिलों में करेंगे रोड शो
इसी तरह से केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मऊगंज और जबलपुर जिले में भी जनसभाओं और रोड शो में शामिल होंगे. सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 3 बजे मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शाम 4.40 बजे जबलपुर से पश्चिम विधानसभा के दादा बाड़ा मैदान में भी जनसभा को संबोधित करने के बाद जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा और जबलपुर पूर्व विधानसभा में भी आयोजित रोड शो आदि मैं भी शामिल रहंगे