कांग्रेस के सुरजेवाला की ‘राक्षस, श्राप’ वाली टिप्पणी के बाद ‘भारतीयों का अपमान’ पर बीजेपी का तीखा हमला

 

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण पार्टी में ही रहते हुए पार्टी में रहते हुए पार्टी की नीतीयों की आलोचना करते हुआ आ रहे हैं. पर इस बार हमला फ्रीडम ऑफ स्पीच से बढ़कर बिलो द बेल्ट वॉर भी हो गया है. तो क्या अब कांग्रेस बाबा पर एक्शन लेने को तैयार है?

कांग्रेस नेता आचार्य  प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर जो आरोप लगाएं हैं वो कोई एक विरोधी पार्टी का नेता ही भी लगा सकता है. इतना ही नहीं आचार्यजी ने ऐन 5 राज्यों के चुनाव के लिए मौके पर पार्टी को राम विरोधी और हिंदू विरोधी बताकर पार्टी के लिए एक संकट खड़ा करने का भी बहुत काम किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा के नजदीकी आचार्य कृष्णम कोई पहली बार नहीं अपनी पार्टी को निशाने पर ही ले रहे हैं. और इसके पहले भी उन्होंने कई बार पार्टी की नीतियों की खुलकर आलोचना भी की है. यही कारण है उनपर सालों से बीजेपी में जाने के आरोप भी लगते आ रहे हैं. पर आचार्य बीजेपी को भी मौके बेमौके निशाने पर लेते रहते हैं.

क्या कहा प्रमोद कृष्णम ने जिस पर मचा है बहुत बवाल

 

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है.कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े नेता ऐसे भी हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है. और कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है. कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत करते है. आचार्य के इस को बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से भी कहा कि ऐसे महत्वहीन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना भी नहीं चाहिए

Scroll to Top