रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ट्रेनी अप्रेंटिस के 190 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती की लास्ट डेट10 दिसंबर 2023 तक है| इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 सितम्बर 1998 से पहले एवं 1 सितम्बर 2005 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी |
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को लास्ट मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान कर पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
स्टाइपेंड
इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।