प्रादेशिक सेना अधिकारी पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां से ले पूरी जानकारी

सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। टेरिटोरियल आर्मी यानी कि प्रादेशिक सेना में ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 में आवेदन करने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2023 रखी गयी है |

पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए विधियारती ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही आवेदन की लास्ट डेट 21 नवंबर 2023 के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से जमा किया जा सकता है।

प्रादेशिक सेना में आवेदन कैसे करे
1.इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाएं।
2.वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3.अब एक नए पेज पर To Register पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
4.इसके बाद Already Registered To Login पर क्लिक करके उम्मीदवार सभी जानकारी पढ़ कर फॉर्म भर लें।
5.लास्ट में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Scroll to Top