राजस्थान चुनाव में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव मैदान में ही उतरी है. और बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है पार्टी के घोषणा पत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाले कई वादे भी हैं. राजस्थान चुनाव में भी बीजेपी के संकल्प पत्र का गुणा-गणित क्या होता है?
राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को ही मतदान होना था . वोटिंग की तिथि करीब आते ही सूबे में सियासी हलचल भी काफी बढ़ गई है. चुनावी रैलियों .का शोर बढ़ गया है तो वहीं मतदाताओं को अपने-अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से भी लुभावने वादों का दौर किया जा रहे है
एंटी रोमियो स्क्वॉड का वादा
साल 2017 के यूपी चुनाव में भी बीजेपी महिलाओं के साथ रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा की सरकार पर ही हमलावर थी. बीजेपी ने तब महिलाओं के साथ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन भी किया था . राजस्थान में भी चुनाव के पहले से ही बीजेपी महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर गहलोत सरकार को ही घेर रही थी. बीजेपी ने अब जब अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है
छात्राओं को स्कूटी देने वादा
बीजेपी ने हर जिले में कम से कम महिला थाना, हर थाने में महिलाओं के लिए डेस्क बनाने का भी वादा किया है. 2022 के यूपी में भी पार्टी ने महिलाओं के लिए 300 पिंक बूथ का वादा किया था. बीजेपी ने यूपी में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देने का वादा 2022 चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में भी किया पार्टी ने राजस्थान चुनाव में भी 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का भी वादा किया है. महिलाओं से जुड़ा एक वादा और है जो यूपी के संकल्प पत्र से भी मिलता-जुलता है.